बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय योजना से नल जल योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है। मालूम हो कि बिहार सरकार के द्वारा जल नल योजना पंचायत के हर एक वार्ड में लगाया गया। जिसमें ग्रामीण उक्त योजनाओं से पानी पीने के लिए लालायित हैं। लेकिन कार्य एजेंसी नल जल योजना में मालोमाल हो चुका है। बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत अंतर्गत हर एक वार्ड में नल जल योजना के तहत जल मीनार का निर्माण किया गया। जिनसे एक भी ग्रामीण उक्त जल मीनार से पानी नहीं पी सके जो तेज आंधी तूफान में उर गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 21, 16, 17 ,18,19, 20 एवं डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 9,18, 15 ,14 में जल मीनार का निर्माण किया गया। उक्त जल मीनार से एक भी ग्रामीण 1 दिन भी पानी नहीं पी सके। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मालूम हो कि कुछ पंचायत में सात निश्चय योजना से बने जल मीनार से पानी मिल रही है। लेकिन पानी जो मिल रहा है हल्दी के तरह पीला। बताते चलें कि एक जल मीनार के निर्माण में सरकार के द्वारा करीब 52 लाख रुपए से निर्माण होता है।