वंदना कुमारी की रिपोर्ट।
गढ़पुरा : प्रखंड में होने वाले कोविड 19 टीकाकरण के सत प्रतिशत सफलता को लेकर प्रखण्ड के हर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की रणनीति बनाई जा रही है। गढ़पुरा प्रखण्ड में ग्रास रूट लेवल पर लोगों को जागृत करने की योजना मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा आम जनों के बीच ग्राम वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम वार्ता में पिरामल स्वास्थ्य के बिटीओ तथा स्वास्थ्य प्रबंधक मो० इमरान ने कुम्हारसो पंचायत के कुंवर टोल में सामुदायिक भवन पर उपस्थित आम जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना से जारी जंग में टीकाकरण सभी लोगों के लिए जरूरी है। छः माह में छः करोड़ टीकाकरण के लिए ग्राम वार्ता के तहत कोविड टिकाकरण की सफलता के लोगों को जागरूक कर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसी कड़ी में ग्रास रूट पर लोगों को जानकारी दिया जा रहा और जागरूकता फैलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके तथा जो भी लोगों के बीच भ्रांतियां हो गयी हैं कि टीका लेने से स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो जाती है उस भ्रांति को दूर किया जाएगा। जिन लोगों ने टीका ले लिया है वे एक मिसाल के रूप में ग्राम वार्ता में उपस्थित होंगे और लोगों को बताएंगे कि टीका लेने से हमे कोई भी समस्या नहीं हुई है।
पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा ग्राम वार्ता नियमित रूप से चलाया जाएगा । हर पंचायत और हर गांव में जाकर हम इसे करेंगे । इससे जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं वे खुद जागरूक होकर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि परवरिश योजना से ज्यादा से ज्यादा अनाथ बच्चों, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और प्रधानमंत्री मातृ बन्धन योजना गर्वती महिला को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने को कहा गया कोई भी दिक्कत हो तो फोन कर लें जानकारी : ग्राम वार्ता में चर्चा के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक मो० इमरान ने कहा कि जनता की डर को दूर भगाना है। यह बताना है कि वैक्सीन लेने से कोइ नुकसान नहीं है ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है । जरा भी शंका हो तो 104 पर कॉल करेंगे। सरकार ने इस नम्बर को जारी किया है। किन्हीं को कोई परेशानी हो तो उसे दूर किया जाएगा । इस दौरान मौजूद एक आंगनबाड़ी सेविका ने इस नम्बर पर लगाकर कॉल किया। तो इस नम्बर पर कॉल करके बात किये और संशय को दूर किया । वहीं पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ मेराज हसन ने कहा कि जनता को ही बोलें की 104 नम्बर पर कॉल करके बात करें। इस मौके पर बीएम सज्जन कुमार, बीएमसी मुकेश कुमार, कुम्हारसो पँचायत के कुंवर टोल वार्ड में आंगनवाड़ी सेविका काजल कुमारी सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे ।