Site icon Sabki Khabar

स्वच्छ पानी से लगभग ढाई सौ से अधिक परिवार हैं वंचित।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना बनी राशि के गबन का जरिया राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल धरातल पर पूर्ण रूप से नहीं दिख रही है। वही पंचायत के माध्यम से कराए गए कार्य हो या पी, एच, डी विभाग से वैसे अभी पीएचडी विभाग से कराए जा रहे कार्य को मानक के रूप से एकदम नहीं दिख रहे हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादि पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया। उक्त वार्ड में करीब ढाई सौ से अधिक व्यक्ति अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। उक्त व्यक्ति को स्वच्छ पानी नहीं मिलने से आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत में से मात्र डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल नल योजना सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त गांव में इसलिए जल नल योजना सुचारू रूप से चल रहा है कि उक्त गांव का विधायक विधानसभा में बैठते हैं।

 

उक्त गांव के विधायक विधानसभा में बैठकर सिर्फ अपने गांव के बारे में उनको चिंता सताते हैं। लेकिन विधानसभा क्षेत्र का चिंता उन्हें नहीं सता रहा है। जबकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल नल योजना धरातल पर दिखना चाहिए जो ढाक के पात्र बराबर दिख रहा है।

Exit mobile version