Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार में आशा कार्यकर्ता की हुई बैठक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ खोजी अभियान को लेकर आशा दीदी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। मालूम हो कि जिले से आए डी एन टी संजीव कुमार पीएमडब्ल्यू गोपाल कुमार के द्वारा बेलदौर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा दीदी के साथ एक दिवसीय कुष्ट खोजी अभियान का प्रशिक्षण दिया गया, वही इस प्रशिक्षण के दौरान बताया गया है कि कुष्ठ रोगी की पहचान शरीर पर पड़ने वाले सुन्य दाग, लालिमा लिए हुए हल्के रंग के दाग, चकतो पर मोटा फलका पड़ना, दर्द उठना या हाथ पैर में पल-पल कमजोरी होना कुष्ट रोग के प्राथमिक लक्षण जिन्हें पहचान कर मरीजों के उपचार किया जा सकता है। वैसे कुष्ठ प्रभावित गांव जहां 3 वर्ष की अवधि में कुष्ठ रोगी चिन्हित हुए हैं इन सभी गांव में कुष्ठ खोज सघन अभियान चलेगा।

वहीं डॉक्टरों ने बताया कि यह लोग धीरे-धीरे बढ़ता है और 3 वर्ष में लोगों को पूरी तरह से कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई देने लगते हैं अभी शुरुआत में कुष्ठ रोगी का पता चल जाए तो उसका समय से उपचार शुरू कर दिया जाए तो रोगी की अपंगता से बचाया जा सकता है। वही आशा दीदी को किताब के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के हाउस टू हाउस सर्वे करेगी, इस काम के लिए 41 आशा दीदी को लगाया गया है। वही यह रिपोर्ट 3 महीने में प्रत्येक आशा दीदी को सोपनी होगी।वही मौके पर बीसीएम मनजीत प्रसाद बीएचएम नितीश अभिजात आशा दीदी निशा भारती, हेमलता कुमारी, नूतन कुमारी, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Exit mobile version