बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत अंतर्गत ग्राम कचहरी बेला नोबाद में महापंचायत सरपंच के द्वारा रखा गया। मालूम हो कि उक्त पंचायत में तीन भाई जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष करने के लिए आतुर थे। जिसको लेकर मलिक समुदाय के व्यक्ति विभिन्न विभिन्न जिला से पहुंच कर उक्त पंचायत में शामिल हुए। जिसमें भागलपुर जिले के नटय मलीक, मलिक समुदाय के मुखिया मेदनी मलिक कैथी, कॉमरेड अर्जुन शर्मा, चैधा बन्नी के अशोक मलिक, नारायणपुर के छुतहरू मलिक, ठाकुर मलिक, मधेपुरा जिले के दशरथ मलिक, बेला नवादा गांव के पंच तृप्त नारायण शर्मा, चरित्र सादा, विजय शर्मा, बेलदौर उमेश मलिक महापंचायत में शामिल थे। मालूम हो कि उक्त गांव के तीन भाई पंच लाल मलिक, जामुन मलिक एवं फुलचन मलिक के साथ घर बटवारा एवं क्षेत्र बटवाड़ा को लेकर पंचायत हुआ। उक्त पंचायत बेला नबाद पंचायत के सरपंच शशि शर्मा की अध्यक्षता में की गई। उक्त पंचायत में निर्णय लिया गया कि स्थानीय अंचला अधिकारी को आवेदन देकर तीनो भाई का जमीन बराबर बटवारा की जाए। वही तीनो भाई का क्षेत्र बटवारा होना चाहिए।
उक्त बात को लेकर महापंचायत रखी गई। इस संबंध में सरपंच संघ के सचिव सह सरपंच बेल अनुवाद शशि शर्मा ने बताया कि उक्त समुदाय के शिक्षित परिवार जो हैं स्थानीय अंचला अधिकारी को मापी करवाने के लिए आवेदन दी जाए। उक्त मापी में पंचायत के सभी पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वही तीनो भाई को जमीन मापी कर निकाल दिया जाएगा। यहां तक की पेट भरण-पोषण के लिए क्षेत्र का बंटवारा पदाधिकारी के समीप की जाएगी। उक्त बात को सुनकर सभी पंचायत के प्रतिनिधि सुनकर गदगद हो गए। इस संबंध में मलिक समुदाय के मुखिया कैथी गांव निवासी मैदनी मलिक ने बताया कि सरपंच साहब के निर्णय को हम लोग मानते हैं, यदि सरपंच साहब अपने समक्ष में मेरे सो जाती है का मापी करवा देते हैं तो हम लोग गदगद रहेंगे।
Leave a Reply