Site icon Sabki Khabar

नाव से पानी निकालने के दौरान सिर में लगी चोट, ईलाज के दौरान हुई मौत।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर दो सहनी टोला निवासी  गीरो सहनी अपने नाव से पानी निकालने के लिए गया था। वही पानी निकालने के दौरान उक्त व्यक्ति को सिर में चोट लग गई, जिस कारण करीब 25 से 30 फीट गहरे पानी में चले जाने के कारण उक्त व्यक्ति डूब गया। वही डूबते देखते ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच कर वृद्ध व्यक्ति को पानी से निकाला। वही आनन-फानन में गांव के ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए उसराहा ले गया, जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया।

इसी दौरान खगड़िया के डॉक्टर स्थिति को समझते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया। लेकिन इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति का मौत भागलपुर में ही इलाज करने के दौरान हो गया। मालूम हो कि बीते गुरुवार को सुबह 5 बजे से लेकर करीब 12 बजे तक बारिश हो रही थी। उक्त व्यक्ति बारिश होने के बाद अपने नाव से पानी निकालने के लिए गया था। वही पानी निकालने के दौरान वृद्ध व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिस कारण उक्त व्यक्ति को सिर में चोट लग गई, वही चोट लगने के बाद कोसी नदी में गिर गया। वहीं  ताश खेल रहे व्यक्ति ने उक्त व्यक्ति का आवाज सुनकर उक्त स्थल पर पहुंचकर वृद्ध व्यक्ति को निकाला गया। वही आनन-फानन में ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए सोनबरसा भेज दिया।

लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए खगड़िया भेज दिया, उक्त स्थल पर भी उक्त व्यक्ति का इलाज किया गया। लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उसे भागलपुर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय अंचला अधिकारी अमित कुमार को उक्त बात की सूचना दी। वही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को सूचना दिया। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने अपने अधीनस्थ कर्मी को उक्त स्तल पर भेज कर शव को अंत्य परीक्षण के लिए खगरिया भेज दिया।

Exit mobile version