Site icon Sabki Khabar

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।

सुभाष कुमार राम की रिपोर्ट।

बता दें कि जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह सहरसा के कमान संभाली हैं  अपराधियों को खैर नहीं है जिले भर में चिन्हित अपराधी, शराब माफिया चोरी चकारी करने वाले  में या तो जिला छोर कर भाग गए होंगे या फिर वह अपनी काम छोड़ देंगे, पुलिस अधीक्षक जिला को पूर्ण रूप से साफ करने में लगे हुए हैं तभी तो जिले में आये दिन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर रहे हैं और जिले में क्राइम की ग्रफ में कमी आई हैं।

 

सहरसा  जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा गांव वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने  प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सौरबाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कचरा गांव निवासी राम नारायण साह के पुत्र अमित साह के घर में अवैध हथियार के साथ प्रतिबंधित कप सिरप रखी हुई है जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने कार्रवाई करते हुए अमित साह
 के घर से एक देशी कट्टा दो मास्केट तीन कारतूस के साथ 2 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है हालांकि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास अभी खंगाला जा रहा है ।

Exit mobile version