Site icon Sabki Khabar

कोरोना का खतरा अब भी बरकरार, फिर भी बीना मास्क के घूमते हैं लोगों।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

कोरोना का खतरा बरकरार है। फिर भी लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। पहले तो लोगों के जेहन में डर भी था, लेकिन लगता है कि भय समाप्त हो गया है। वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार में थाना के एएसआई मनीर हुसैन के नेतृत्व में बेलदौर बाजार के चौक-चौराहों पर मास्क चेकिग अभियान चलाया गया था। अभियान थमते ही पुन: जस की तस वाली स्थिति हो गई है। वही बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मास्क पहनना लोगों के लिए जरूरी है।

मास्क चेकिग अभियान फिर चलाया जाएगा। यात्री वाहनों पर कोरोना के नियमों की उड़ रही धज्जियां बेलदौर बाजार के यात्री वाहनों, बस-ऑटो पड़ाव आदि जगहों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है।वही मास्क अभियान में 1500 रूपया का मास्क अभियान चलाकर वसुला गया। वही सार्वजनिक वाहनों के परिचालन में कोरोना नियमों के पालन को लेकर निर्देश दिया गया है। परंतु प्रखंड में न तो किसी वाहन पड़ाव और न ही सवारी वाहनों में इसका पालन हो रहा है।

कोरोना को लेकर यात्री बसों व अन्य वाहनों में न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क की अनिवार्यता का ही पालन कर रहे हैं। बसों व अन्य वाहनों पर यात्रियों की भीड़ रहती है। अपवाद को छोड़ अधिकांश यात्री बिना मास्क लगाए रहते हैं। यहां तक की चालक-उपचालक भी मास्क नहीं लगाते हैं।

Exit mobile version