सुखा राशन बचे हुए छात्र को नहीं मिलने से छात्र छात्राओं में नाराजगी ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के मध्य विद्यालय बोबिल में कोरोना काल के मिलने वाले सुखा राशन बचे हुए छात्र को नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की है। मालूम हो कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोबिल के नवम वर्ग की छात्र बिरजू कुमार, श्रवन कुमार, अमरजीत कुमार, शिव कुमार, गुलशन कुमार ने बताया कि हम लोगों को सूखा राशन प्रधानाध्यापक के द्वारा नहीं दिया गया है।

वही इस संबंध में वहां कार्यरत शिक्षक शिक्षिका कुलदीप कुमार ,अनिता देवी, शिवानी कुमारी, मनोज कुमार रजक ने बताया कि प्रथम वर्ग से लेकर पांच वर्ग तक के छात्र छात्रा को राशन दी जा रही थी। वही कृष्ण कुमार, काजल कुमारी, किरण कुमारी, सोनू कुमार, राधा कुमारी को सूखा राशन दिया गया जो शिक्षक शिक्षिका जग से माप कर दे रहे थे, प्रत्येक बच्चे को तीन जग दिया जा रहा था। वहीं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका ने बताया कि तीन जग साडे 4 किलो चावल होता है, वितरण स्थल पर से प्रधानाध्यापक गायब पाए थे।

वही 6, 7, 8 ,9 वर्ग के बच्चे को चावल आधे स्कूली छात्र छात्राओं को दिया गया। वहीं वर्ग आठ एवं नवम के छात्र बता रहे हैं कि शिक्षक शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक हमारा सुखा राशन घटक गया है। यदि सरकार के द्वारा दी जा रही कोरोना काल का राशन हम लोगों को नहीं मिला तो हम लोग प्रधाना अध्यापक के विरुद्ध सड़क पर उतर जाएंगे एवं जिला पदाधिकारी को भी इस मामले से अवगत करवाएंगे। जबकि दूरदराज क्षेत्र में बच्चों से पहले अंगूठा लगवा लिया जाता है, फिर चावल दिया जाता है।  वही अब शिक्षा व्यवस्था में भी बच्चों के सूखा राशन को शिक्षक शिक्षिकाएं घटक रहे हैं। वही बच्चों ने मांग की है कि हमें सूखा राशन नहीं देकर हमारे खाते में सुखा राशन का पैसा सीधा दिया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *