जनांदोलन बना टीकाकरण अभियान के लिए निकाली गई रैली।

वंदना कुमारी की रिपोर्ट।

गढ़पुरा( बेगुसराय):- 2 जुलाई टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिये आज प्रखण्ड कार्यालय से सेविका,आशा, जीविका, शिक्षक, स्थानिय ग्रामीण के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही टीकाकरण जागरूकता सबंधित स्लोगन आदि का का माइकिंग की गई । यह रैली प्रखण्ड से बैंक के निकट होते हुए हरिगिरि धाम तक गई। इस रैली को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आफ़ताब आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक मो० इमरान, प्रखण्ड प्रमुख ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा के रवाना किया। इस अवसर पे स्वास्थ्य प्रबंधक मो० इमरान ने कहा कि हमरा प्रयास है कि 18 वर्ष से अधिक हर कोई टीका ले ले, वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आफताब आलम ने कहा कि अपने आपने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर  टीका करण करवाये।

इस टीकाकरण माह अभियान को सफल बनावे साथ ही आपने अगर लिया है दूसरे को प्रेरित करे। करोना मुक्त देश बनाने में अपनी भागीदारी दे। मौके पर मौजूद पिरामल स्वास्थ्य (पिरामल फाउंडेसन) के बिटीओ मेराज हसन ने कहा कि सामूहिक प्रयास से प्रखण्ड में टीकाकरण एक जनांदोलन बन चुका है और जो जिला से लक्ष्य मिला है उसे पंचायत के प्रतिनिधि, धर्मगुरुओं,  सेविका, आशा, शिक्षक,  जीविका दीदी, जन विरतण प्रणाली के विक्रेता आदि के सहयोग से शतप्रतिशत पूरा किया जा सकता है। बीसीएम रतन कुमार ने कहा कि हम सब हर-सम्भव कोशिस करेगे की जो टारगेट मिला है उसे पूर्ण करे।

इस मौके पर बिटीओ मेराज हसन, बीसीएम रतन कुमार, जीविका बीपीएम मृदुकान्त, महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर फरहत जहां, केयर इंडिया से रिमझिम कुमारी, प्रवीण कुमार, फुलहसन, रामविनय कुमार, सभी एएनएम, शिक्षक, सेविका, आशा, जीविका दीदी आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *