Site icon Sabki Khabar

महीनों से पानी कीचड़ में चलने को मजबूर हैं लोग।

 

सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत किसनपुर पंचायत के भजनपट्टी रमनाभित्ता वार्ड 14 में जलजमाव से दल दल कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां पहाड़पुर बस्ती के नजदीक मुख्य सड़क मार्ग की जर्जरता एवं भारी जलजमाव से  कीचड़ की समस्या को देख स्थानीय ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है  सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अविलंब सड़क की मरम्मती किए जाने की मांग किया है।

आपको बताते चलें कि जलजमाव एवं कीचड़ की समस्या  से स्थानीय लोग  र्नक की  जिंदगी जी रहा है  पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग महीनों से लोग कीचड़ में चलने को मजबूर हैं
सरकार भले ही साथ निश्चय योजना के अंर्तगत गली नाली निर्माण का कार्य की बात करते हैं लेकिन कई ऐसे पंचायत और गांव हैं जहां अबतक पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही हुआ है।
 उक्त पंचायत होकर रेशना,अरार, मोकामा,पचलख सहित कई इलाकों को यह सड़क जोड़ती है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि  आज का यह  दृश्य नहीं है ये लगभग 25 वर्षो से है कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक संसद, और पदाधिकारी को भी अबगत करवाया लेकिन सड़क की दुर्दशा किनीह को तरस नहीं आया जिस कारण आजतक सड़क पर पानी और कीचड़ लगा हुआ है । लोग कीचड़ में चलने को मजबूर हैं।

Exit mobile version