बरारी थाना में जमीन को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक वंशावली में दो जीवित भाई को मृत एवं एक मृत बहन को जीवित बता कर फर्जी वंशावली बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है l
मामला बरारी थाना क्षेत्र के शीशिया पंचायत का है ,जहां मोहम्मद इदरीश नाम के एक 71 वर्षीय बुजुर्ग ने बरारी अंचल पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है जिसके अनुसार शीशिया पंचायत के ही रहने वाले मोहम्मद महफूज आलम उम्र 35 वर्ष एवं उनकी पत्नी मेहरून्निसा उम्र 30 वर्ष ने मोहम्मद इदरीश के पिता स्वर्गीय शेख अलाउद्दीन कि फर्जी वंशावली बनाकर मोहम्मद इदरीश एवं मोहम्मद इलियास जो जीवित हैं उनको मृत बताकर एवं उनकी बहन स्वर्गीय हमीला खातून को जीवित दिखाकर एवं मोहम्मद महफूज आलम खुद को मोहम्मद इदरीश का पुत्र बताकर जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं l
यह आवेदन अंचल पदाधिकारी को मोहम्मद इदरीश पिता स्वर्गीय अलाउद्दीन साकिन शिशिया ने दिया है उनका कहना है की मेरे दो पत्नी है पहली पत्नी शकीला खातून से मुझे दो पुत्री, पक्को खातून एवं सलीमा खातून है तथा दूसरी पत्नी इमामा खातून से मुझे कोई संतान नहीं है l ईमामा खातून के पूर्व पति से एक पुत्र मोहम्मद महफूज आलम है मेरी अचल संपत्ति मौजा शीशिया में अवस्थित है जिसको हड़पने की कोशिश मोहम्मद महफूज आलम के द्वारा किया जा रहा है l
फिलहाल मोहम्मद इदरीश ने अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है और मोहम्मद महफूज आलम के द्वारा जो फर्जी वंशावली बनाकर जमीन को हड़पा गया है उसे वापस लौटाने एवं उसे फर्जीवाड़ा के जुर्म में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी किया है l
Leave a Reply