Site icon Sabki Khabar

विधालय में चावल वितरण के दौरान अभिभावको ने जमकर किया हंगामा।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के  मध्य विधालय रूकमिणिया मे डब्बे के अंदाज से बच्चो के बीच एमडीएम का चावल वितरण करने पर नाराज अभिभावको ने जमकर हंगामा करते इसकी लिखित शिकायत डीएम से कर आवश्यक कारवाई की मांग की ।वही ग्रामीणो ने जब विधालय के एच एम बिजेन्द्र यादव से वजन कर एमडीएम का चावल बितरण करने की बात कही तो भडके एच एम ने तराजु नही रहने की बात कह आनन फानन मे डब्बे से नापकर ही चावल बितरण करने लगे ,इससे अभिभावक एवं बच्चो मे घोर नाराजगी है ।

इस संबंध मे अभिभावकों ने बताया कि एमडीएम के चावल बितरण मे गडबडी की मंशा से उक्त एच एम द्वारा सभी स्कुली बच्चो से बितरण पंजी पर 10 दिन पहले ही हस्ताक्षर करा लिया। लेकिन चावल बितरण करने मे आनाकानी करते रहे हैं,इसकी जानकारी पर जब ग्रामीणो ने एच एम से शिकायत की तो इसके दुसरे दिन ही सभी बच्चो को विधालय बुलाकर डब्बे से माप कर चावल बितरण कर खानापूर्ति करने लगा

ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षक डब्बे डब्बे चावल बच्चों को दे रहे हैं। जब ग्रामीणों ने चावल वजन कर के देने का मांग किए तो शिक्षक तराजू और बाट नहीं रहने की बातें कहने लगा। वही विद्यालय के बच्चो मे सोरभ कुमार, विशाल कुमार,नेहा कुमारी समेत दर्जनो बच्चो ने बताया कि   शिक्षक पहले ही हस्ताक्षर करवा लिए हैं और चावल भी कम ही दे रहे हैं। वही विद्यालय सचिव नीतू देवी, संजीव चौधरी, कमलेश्वरी चौधरी,लखी चौधरी,पामा देवी, ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डब्बे डब्बे चावल बच्चों को दे रहे थे। उक्त चावल का वजन भी बहुत कम था और बच्चों से शिक्षक पहले ही फर्जी हस्ताक्षर करवा लिए हैं ।इसका बिरोध करने पर एच एम हमलोग से ही उलझ गये ।ग्रामीणो ने वरीय अधिकारी से मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई की मांग की ।

Exit mobile version