बेलदौर थाना क्षेत्र के बीते रविवार को रास्ते विवाद को लेकर उत्पन्न हुई विवाद के दौरान नविता कुमारी का इलाज के दौरान बेलदौर पीएससी में मौत हो गई थी । वही बेलदौर थाना कांड संख्या 138/21 दिनांक 28 जून 2021 को मारपीट मामले में पुलिस के द्वारा 147, 148, 149, 341, 327, 307, 302 का मामला बेलदौर थाना में दर्ज कर लिया गया है। मालूम हो कि बीते सोमवार को मारपीट के मामले व हत्या के मामले में सात अभियुक्तों में से पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में खगड़िया भेज दिया।वहीं घटना के बाद से ही थाना क्षेत्र के शैलेंद्र सिंह के पुत्र सिंटू कुमार एवं बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल अंतर्गत चंचल महतो के पुत्र सुनील कुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं ।वही बेलदौर पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति को धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।
वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि मृतका नविता कुमारी के भाई रोशन कुमार रास्ते होकर जा रहा था। इसी दौरान शैलेंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी ने मृतका के भाई रोशन कुमार को कहा इस रास्ते होकर क्यों जाते हो तो वक्त लड़का ने कहा की आप के रास्ते होकर नहीं जा रहे हैं अपने बड़ी मां के रास्ते होकर जा रहे हैं ।इसी दौरान उसकी भाभी आई और कहा आप लोग मेरे इधर गोबर क्यों फेंक रहे हो जो कि बरसात के समय में बहकर मेरे आंगन में आ जाता है ।इसी बात को लेकर शैलेंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी ने आव ना ताव रोशन के भाभी के दूधमुहे बच्चे को एक बांस से प्रहार कर दिया।
इसी के बीच बचाव करने आए मृतिका के मां सीता देवी एवं उसकी बहन नविता कुमारी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायला अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से बेलदौर पीएचसी लाया गया ,जहां इलाज के दौरान नविता कुमारी की मौत बेलदौर पीएससी में हो गई ।वही उनकी मां सीता देवी को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों पर भरोसा करें तो शुलेंद्र सिंह के पूरे परिवार दबंग किस्म का व्यक्ति है जो मारते मारते रिश्ते में सगे भतीजी को मौत की नींद सुला दिया। वहीं थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि दोनों फरार व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
Leave a Reply