Site icon Sabki Khabar

16 वर्षीय बालिका को पीट पीटकर कर दिया हत्या।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

एक तरफ बिहार सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिए। दूसरी तरफ सनकी बड़े पिता मामूलीसी बात को लेकर एक 16 वर्षीय बालिका नविता कुमारी को मारपीट के दौरान पीट-पीटकर हत्या करने की मामला प्रकाश में आया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के डूमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 पनसलवा गांव निवासी जय कृष्ण सिंह इसको लेकर बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते रविवार को करीब 7:30 बजे बालेश्वर सिंह का परिवार घर में था। उसी क्रम में मेरे गांव के शैलेन्द्र सिंह, सुमित कुमार सुमन, सिंटू कुमार, खुशबू कुमारी, गौरी कुमारी, मीरा देवी समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति मेरा छोटा भाई का लड़का रोशन कुमार अपने बड़े पिता के रास्ते होकर घर जा रहा था। उसी बात को लेकर शैलेंद्र सिंह के परिजनों ने उक्त लड़का के साथ मारपीट करने लगा। जिसमें मेरी भाभी सीता देवी, उनकी लड़की नविता कुमारी बचाने आई तो सभी ने मिलकर अपने हाथ मैं लाठी डंडा रोड से सीता देवी, नविता कुमारी के साथ मारपीट करने लगा। वही मारपीट के दौरान शैलेंद्र सिंह के परिवार नविता कुमारी को पीछे से घर में घुसकर लोहे के रड से वार कर दिया, लोहे का रॉड लगते हैं उक्त लड़की जमीन पर गिर चुकी। इसी दौरान उनकी भाभी बीच-बचाव करने गई कि उनके साथ भी मारपीट करने लगा, सभी व्यक्ति के साथ मारपीट कर दबंग शैलेंद्र सिंह के परिवार घायल कर दिया। आनन-फानन में उक्त गांव के ग्रामीण घायल अवस्था में 16 वर्षीय नविता कुमारी, 50 वर्षीय सीता देवी को बेलदौर पीएचसी लाए।

जहां नविता कुमारी का इलाज के दौरान मौत हो चुकी। वहीं 50 वर्षीय सीता देवी का स्थिति बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया, उक्त महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही घटना की सूचना बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को मिला तो अपने अधीनस्थ कर्मी के साथ पनसलवा गांव पहुंचकर शैलेंद्र सिंह, पुत्र सुमित कुमार सुमन, उनके मां मीरा देवी, बहन खुशबू कुमारी को बेलदौर पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए बेलदौर थाना लाए। बताते चलें कि उक्त घटना घटने से पनसलवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीब व्यक्ति को दबंग व्यक्ति ने सिर्फ मामूलीसी बात को लेकर मारपीट किया। जिसमें जय कृष्ण सिंह के 16 वर्षीय पुत्री नविता कुमारी का मौत इलाज के दौरान बेलदौर पीएचसी में हो गई। वही शव को कब्जे में लेकर बेलदौर पुलिस ने अंत्य परीक्षण हेतु खगरिया भेज दिया। वही शव को पहुंचते ही पनसलवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Exit mobile version