Site icon Sabki Khabar

बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रशासन के द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर पुलिस के द्वारा बेलदौर थाना चौक के बजरंगबली स्थान के समीप वाहन जांच किया ।मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र मे बढ़ते अपराध पर लागाम लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा सघन वाहन जांच थाना चौक के बजरंगबली स्थान के समीप किया। वहीं थाना चौक के समीप वाहन जांच से तीन वाहन चालकों से एक हजार रुपए का चालान किया गया। वहीं थाना के एसआई जयप्रकाश सिंह के द्वारा के द्वारा वाहन जांच अभियान मे  तीन हजार रुपये का मास्क चालान काटा गया। वहीं अभी कोरोना महामारी की  लहर समाप्त भी नहीं हुई,कि ग्रामीण बिना मास्क पहनकर बाजार में अपनी जरूरतों का सामान खरीदने के लिए अपने दो पहिया वाहन से बाजार में अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। इतना सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालको एवं शराब माफिया बिना लाइसेंस धारी ट्रिपल लोड बिना हेलमेट धारी वाहन चालकों में हड़कंप मच हुआ था।

वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बेलदौर थाना के एसआई जयप्रकाश कुमार सिंह के द्वारा थाना चौक के बजरंगबली स्थान के समीप वहां जांच कर तीन हजार रुपये का चलान काटा गया। वही वाहन जांच के दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल जांच किया गया।वही बेलदौर थाना के एसआई जयप्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच से छः हजार रुपये की राजस्व में बढ़ोतरी की गई।वही इस वाहन जांच मे पुलिस बल भी मौजूद थे।

Exit mobile version