Site icon Sabki Khabar

बारिश होने से बांध के कई जगहों पर रेन कट ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के उसराहा चोक से पुरब बारून गांव जाने वाले जमीनदारी बांध बारिश होने से कई जगहों पर रेन कट हो चुका है जो निमंत्रण का बुलावा दे रहा है। मालूम हो कि लगातार दो सप्ताह की बारिश ने उक्त सड़क में करीब 3 दर्जन से अधिक स्थानों पर बड़ा रेन कट हो चुका है,जो कभी भी बड़े हादसा होने से नहीं रोक सकता है। बताते चलें कि उक्त सड़क होकर कई बड़े वाहनों का परिचालन होती है। यदि पथ विभाग रेन कट को चुस्त-दुरुस्त नहीं करेंगे तो आए दिन हादसा होने से रोक नहीं सकता है। आम लोगों की माने तो ग्रामीण सड़क के निर्माण में गुणवत्ता नहीं रहने के कारण बरसात में रेन कट बन गया। जबकि करीब एक वर्ष पूर्व सड़क निर्माण हुआ था। मरोमती कार्य  नहीं होने से उक्त सड़क खतरा का संकेत दे रहा है। सबसे बड़ा रेन कट सुखाय वासा के समीप है। यह ग्रामीण सड़क का अधिकतर हिस्सा टूट चुका है, आसपास के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है, रात के अंधेरे में कई लोग रेन कट से बने गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं।

इस संबंध में भावी जिप सदस्य राधा कुमारी ने बताई कि रेन कट की मरम्मत नहीं होने से कई वाहने इसमें गिर चुके हैं। इस ग्रामीण सड़क होकर एनएच 107 उसराहा बीपी मंडल पुल को जोड़ता है। इस होकर छात्र छात्रा पढ़ने लिखने के लिए जाते जाते रहते हैं। यदि सड़क का मरोम्मती नहीं की जाएगी तो रेन कट मैं हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता।

Exit mobile version