बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बालू खनन धड़ल्ले से हो रही है। वहीं पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मालूम हो कि इतमादी पंचायत के नवटोलिया गांव के जमीनदारी बांध से पश्चिम दो जेसीबी एवं दर्जनों ट्रैक्टर से बालू खनन किया जा रहा है। वहीं नवटोलिया गांव से पश्चिम जमीनदारी बांध से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बालू खनन माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय पदाधिकारी उस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जहां एक तरफ सरकार बांध को बचाने में जी जान लगा रहे हैं। वही एक तरफ बांध से कुछ ही दूरी पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है जहां बालू माफियाओं की चांदी हो रही है।
वहीं कुछ ग्रामीण बिना नाम छापने बतलाया कि इतमादी पंचायत में कई जगह अवैध बालू खनन किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बालू खनन कार्य किया जा रहा है जो अभी बढ़ते नदी के जलस्तर से बांध को भी खतरा है, जहां मिट्टी एवं बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर प्रशासन को मोटी रकम पहुंचाया जाता है जिला प्रशासन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों से चाहते हैं कि जल्द से जल्द अवैध बालू खनन एवं मिट्टी खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जाय।