पोषण ट्रैक मोबाइल ऐप की आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण।

एमडी आजम की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :-  शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय भवन के सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुई।यह प्रशिक्षण पोषण ट्रैक्टर मोबाइल ऐप को लेकर वसुंधरा केंद्र कापन द्वारा दिया गया प्रशिक्षक राज किशोर राय ने बताया कि सरकार द्वारा आईसीडीएस को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब इस विभाग में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में लेटलतीफी को दूर करने के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग और कार्य पद्धति को समाप्त कर पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन  सभी कार्य समय पर संपन्न कराना है। सभी सेविकाओं को काम करने में सहूलियत होगी समय का भी बचत होगा 0 से 6 माह एवं 6 माह से 6 साल तक के अनाथ बच्चों को गर्भवती महिलाओं के लिए कार्य किया जाना है।

प्रशिक्षण के दौरान पोषण ट्रैकर एप का प्रायोगिक और प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक बिंदु को बताया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी लिपीक ईश्वर चंद्र झा, प्रखंड समन्वयक विजय कुमार ,राधेश्याम राय, आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी, ललिता कुमारी, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, मंजुला कुमारी, सावित्री देवी, रेणू कुमारी ,रिंकू कुमारी, सजीता कुमारी,आदि मौजूद  थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *