बुनियाद केंद्र बेलदौर में दिव्यांगों के बीच वितरण किया गया ट्राई साइकिल।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बुनियाद केंद्र बेलदौर में चयनित दिव्यांगों के बीच बुधवार को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर ने  संबोधित करते हुए कहा कि बुनियाद केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी और जन उपयोगी योजना है, यहां दिव्यांगों और बुजुर्गों को हर समस्या से लाभ मिलता है। मालूम हो कि बुनियाद केंद्र के कर्मी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र से 14 जरूरतमंदों का चयन किया गया। जिसमें 12 जरूरतमंद व्यक्ति पहुंचे, जहां सभी को ट्राई साइकिल मिला। वही ट्राय साइकिल मिलने से दिव्यांगों में खुशी की माहौल बनी हुई थी।

इस संबंध में बुनियाद केंद्र के कर्मी कृष्ण कुमार ने कहा कि करीब 1 सप्ताह से जरूरतमंद व्यक्ति का आवेदन लिया जा रहा था। जिसमें 14 व्यक्तियों का आवेदन चयनित होने के बाद उन्हें बुधवार को बुलाकर ट्राई साइकिल दी गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा, बोबील, डुमरी, बेलदौर,बलैठा समेत विभिन्न विभिन्न पंचायत से ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर बुनियाद केंद्र के कर्मी पंकज कुमार, एस पटेल समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *