बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 4 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया। उक्त शिविर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,बलैठा पंचायत भवन एवं इतमादि पंचायत के बारून विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया था। मालूम हो कि बोबील पंचायत भवन में करीब एक सौ, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में करीब 160, पंचायत भवन बलैठा मैं करीब 45 एवं इतमादि पंचायत के बारून विद्यालय में करीब 40 व्यक्ति वैक्सीन लिए। मालूम हो कि बोबील पंचायत के शिक्षक, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, एवं आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका के द्वारा ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर बुझाकर केंद्र पर लाए। जहां ग्रामीणों को वैक्सीन दिया गया। इस संबंध में जिवीका के सीएम नेहा कुमारी ने बताई की हम अपने क्षेत्र में दीदी के बीच पहुंचकर दीदी को समझा-बुझाकर वैक्सीनेशन स्थल पर लाए, जहां सभी दीदी को वैक्सीन दिया गया।
वैक्सीन लेने से दीदी में खुशी की माहौल बनी हुई थी। मौके पर एएनएम अनिता कुमारी, जीविका के सीएम नेहा कुमारी, सी एन आर पी बबीता भारती, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, सेविका सरिता कुमारी, आशा रेखा कुमारी मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक उक्त शिविर में 45 वर्ष से ऊपर 70, वही 18 से 44 तक के व्यक्तियों को वैक्सीन दीया।
Leave a Reply