प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबिल के हनुमाननगर ग्राम में जदयू नेता ऋषव कुमार के आवास पर दर्जनों कार्यकर्ता पहुँचकर ऑनलाइन वर्चुअल सम्मेलन रखा गया। जिसमें दर्जनों ग्रामीण उक्त सम्मेलन में भाग लिया।मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ प्रकाश सिंह ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता को मजबूती करने में अपना सहभागिता दें। वही जदयू नेता ऋषव कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे समाज में पार्टी की मौजूदगी बनाए रखने के लिए कार्यकर्ता टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाए।
साथ ही पार्टी के उपलब्धियों को भी आम अवाम तक पहुंचाने का प्रयास करें।इस सम्मेलन को सफल बताते हुए जदयू नेता ने कहा कि पार्टी को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निष्क्रिय प्रखंड अध्यक्ष को भी हटाया जाए।मालूम हो कि उक्त वर्चुअल सम्मेलन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने किया।सम्मेलन रविवार को सुबह 11बजे से शुरू हुआ। मौके पर अरविंद कुमार, रविण मुखिया,राजीव कुमार, मिथुन चंद्रवंशी,पप्पू रजक, अजय राम, गोलू गुप्ता, मो कमर, संतोष कुमार,जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ प्रकाश सिंह, प्रेम कुमार, मुकेश ठाकुर,राकेश झा,जदयू नेता ऋषव कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।