बेलदौर प्रखंड में लगातार बारिश से आम जनजीवन व्यस्त हो गया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में जल जमाव होने से दुर्गंध आने लगी थी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं ओपीडी में बरसात का पानी जमा हो गया था। वहीं जेसीबी मशीन एवं मजदूर के द्वारा निकाला जा रहा है।मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के कारण करीब 10 दिनों से जलजमाव समस्या से जूझ रहे था। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।वही स्वास्थ्य केंद्र में बरसात के पानी के सड़ने के कारण दुर्गंध आने लगी थी।वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में बसे पानी को मशीनों के द्वारा निकाला जा रहा है।
वही स्वास्थ्य कर्मियों के माने तो यह कोई समस्या का हल नहीं है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या से निजात मिलती तो स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी नहीं होती आए दिन बरसात के मौसम में स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या होती रहती है। कोई स्वास्थ्य कर्मी की मांग है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र में लग रहे जलजमाव का निदान करें एवं स्थाई निदान होने के कारण सरकार का भी पैसा बचेगा।
Leave a Reply