समस्तीपुर / बिहार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी विपक्षी पार्टी कोविड वैक्सीन के मामले में देश के लोगों के बीच भ्रम फैलाकर उन्हें गुमराह कर रही है।उनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि वैक्सीन में गाय और अन्य जानवरों के खून होने की भी अफवाह फैला रहे है।लेकिन उन्हें यह सोचना चाहिए कि कोविड से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र रामबाण उपाय है इसलिए लोगों की जिंदगी बचेगी तभी हम और आप राजनीति कर पाएंगे।
नित्यानन्द राय समस्तीपुर भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां के सांसद के साथ ही देश के गृह राज्य मंत्री है इसलिए पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट,आईसीयू और दूसरी जो भी सुविधा उपलब्ध हो रही है उसे समय आने पर निजी हॉस्पिटल को भी सरकारी कार्य के लिए अधिग्रहण कर सकते है।उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले लोगों का चेहरा जल्द ही बेनकाब हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज देश मे एक ही नहीं दो कोविड वैक्सीन का निर्माण हुआ है यह एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते ही कोविड जैसी महामारी का मुकाबला किया जा सका है।
* गृह राज्य मंत्री ने बताया कि दिसंबर 2021 तक देश के सभी लोगों को निःशुल्क टीकाकरण की योजना है।