सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
मानसून शुरू होते ही बिहार के कई जिलो सहित समस्तीपुर में भी बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से दरभंगा रेल परिचालन पर भी असर पड़ सकता है वहीं विभिन्न जगहों पर जल जमाव देखा जा रहा है बता दें कि समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर डीएम आवास परिसर सहित विभिन्न सड़कों पर भी बारिश के पानी का जमावड़ा होने से आम लोगों का जीवन कष्टमय हो गया है बताते चलें कि समस्तीपुर के ताजपुर में भी नारकीय स्थिति बनी हुई है जबकि ताजपुर को हाल ही में नगर परिषद का भी दर्जा मिला है , बताया जाता है कि पानी की जमाव से राहगीरों को बीमारियों का डर भी सता रहा है, एक तो अभी तक लोग कोविड- 19 से ऊवर भी नहीं पाए हैं कि दूसरा उनके दिमाग में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है बताया जाता है कि वाढ से प्रतिवर्ष जिले में करोड़ों रुपये की क्षति हो जाती है, रेलवे भी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की नुकसान को झेलता है इस बार बाढ़ के मद्देनजर रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है मंडल मुख्यालय में गुरुवार से बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
वहीं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रेलवे इंजीनियर विभाग ने round-the-clock मानसून पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके,