सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
गुरुवार को समस्तीपुर स्थित दिगंबरा जाने के क्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का ताजपुर मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुशील चौबे के आवास पर कोविड-19 का पालन करते हुए स्वागत किया, वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है और बिहार के विभिन्न जिलों में बहुत सारे रोजगार पैदा कर रही है। समस्तीपुर का ताजपुर उद्योग का हब बनने जा रहा है इससे पहले इतना इन्वेस्टमेंट यहां कभी नहीं हुआ था जो अभी वर्तमान में हो रहा है वहीं उन्होंने बताया कि ताजपुर में सीमेंट फैक्ट्री के अलावा इथेनॉल उत्पादन का भी प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है बहुत जल्द ही लोगों को इसका फायदा मिलेगा एवं यहां के मेहनती लोगों को रोजी रोटी के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
इसलिए बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन किया जा रहा है वही ताजपुर नगर परिषद में आए दिन जलजमाव की समस्या पर बताया कि नगर विकास मंत्री से मैंने इस समस्या को बताया है और हमारे जो स्थानीय अध्यक्ष है उनको भी स्थानीय प्रशासन को बोल कर अविलंब नागरिकों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी ।