सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर 7 जून को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उजियारपुर की पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी के भाई को गोली मारकर हत्या कर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने 10 दिन के अंदर हथियार के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि।मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के मेयारी चौक पर मृतक सुनील कुमार ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। सरायरंजन बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से 3 लाख हजार 60 रुपये निकालकर सीएसपी ब्रांचज जा रहा था। इसी बीच दो बाइक सवार 5 की संख्या में अपराधियों ने झगड़ा कॉलेज के आगे पैसा लूटने के कर्म में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें सुनिल को चार गोली लगने से घटना स्थल ही मौत हो गयी। पुलिस इस पूरे मामले की तकनीकी अनुसंधान करते हुए अपराधियों को धर दबोचा है।
अपराधियों का अपराधिक इतिहास है से पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
सबकांड में दो मोटरसाइकिल, मृतक का एक पिट्ठू बैग, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक, लूटे गए रुपय में से 20 हजार रुपए, दो देसी कट्टा, तीन कारतूस,दो मोबाइल फोन, पुलिस ने बरामद किया है।