Site icon Sabki Khabar

निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को 80 हजार रुपये घुस लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है।

मनीष कुमार / मोतिहारी

निगरानी की टीम ने मोतिहारी में आज एक बड़ी कार्रवाई किया है। जहा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को 80 हजार रुपये घुस लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है। निगरीनी की टीम ने

कार्यपालक अभियन्ता और ठीकेदार के बीच घुस के रुपये आदान प्रदान करते
कार्यालय के डाटा ऑपरेटर को भी रंगेहाथ पकडा है। साथ ही टीम के सदस्यों ने अभियन्ता के आवास से नौ लाख रुपये को भी बरामद किया है। निगरानी
विभाग ने यह कार्रवाई मोतिहारी नगर के चीनी मिल मुहल्ला के एक घर में किया है। जहां सिकरहना अनुमंडल के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक
अभियन्ता रामचन्द्र पासवान किराये के घर में निवास करते है। बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग सिकरहना (ढाका) के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र
पासवान मोतिहारी नगर के बेलवनवा निवासी ठेकेदार बब्लू कुमार से एमवी को बुक करने के एवज में बतौर घुस 80 हजार रुपये घुस की मांग किया था।
ठीकेदार बब्लू कुमार ने निगरानी की टीम से समपर्क कर शिकायत किया।

 

निगरानी की टीम ने मामले के सत्यापन के बाद आज अपना जाल बिछाकर रंगेहाथ कार्यपालक अभियन्ता को 80 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
उसी वक्त इस मामले में बिचौलिया का काम करने वाले  डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। रंगेहाथ पकडे जाने के बाद निगरानी की
टीम ने कार्यपालक अभियन्ता रामचन्द्र पासवान के घर की तलाशी लिया जहां से नौ लाख रुपये नगद बरामद किया गया है।
अब टीम बरामद रुयों के बारे
में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वही इधर निगरानी की इस कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version