बच्चे के विवाद को लेकर खूनी झड़प हुई, जिसमें आधे दर्जन व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए एवं एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेजा गया। मालूम हो कि बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव के वार्ड नंबर 2 में गजेंद्र मिस्त्री के 10 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार बुचो मिस्त्री के घर के बगल के रास्ते पर शोच कर दिया तो बुचो मिस्त्री के पुत्र कुंदन मिस्त्री उक्त बच्चे को समझा रहे थे कि इतना बड़ा हो कर भी तुम रास्ते पर ,पैयखान, शोच क्यों किया। वहीं उक्त बच्चे के परिजन गजेंद्र मिस्त्री ने कहा कि हम दूसरे के जमीन में सोच करवाते हैं, तुम्हारे जमीन में नहीं करवाते हैं।
वही 10 वर्षीय बच्चे राजीव कुमार के चाची रूबी देवी एवं परमानंद मिस्त्री बोला की किसी के रास्ते पर शौच नहीं करवाते है। यह हमारा जमीन है मेरा भतीजा जहां मन करे वहां शौच करेगा, इसी बात को लेकर आपस में तू तू मैं मैं होने लगा इसि आक्रोश में गांव के पड़ोसी परमानंद मिस्त्री, गजेंद्र मिस्त्री, भूपेंद्र मिस्त्री, रूबी देवी, कंचन देवी ने कुंदन मिस्त्री के पत्नी सुनीता देवी के घर पहुंच कर परमानंद मिस्त्री, गजेंद्र मिस्त्री, भूपेंद्र मिस्त्री ,रूबी देवी, बेबी देवी, कंचन देवी घुसकर उसके परिजनों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान कुंदन मिस्त्री, चंदू मिस्त्री, सुनीता देवी के साथ मार पीट किया, वहीं पिड़ीत का बहन गर्भवती साजन देवी को भी नहीं बख्शा। बताया जाता है कि परमानंद मिस्त्री, गजेंद्र मिस्त्री, भूपेंद्र मिस्त्री तभी शराब के नशे में घर में घुसकर महिला एवं पुरुष को मारपीट कर घायल कर दिया।वहीं घायल अवस्था में बूचो मिस्त्री को घायल अवस्था में परिजनो ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर जिंदगी और मौत से जूझ रहे व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगरिया भेज दिया।
Leave a Reply