बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया, जो पहले मानसून की बारिश में धराशाई हो गई। मालूम हो कि वार्ड नंबर 6 में जय जय राम सिंह के दरवाजे से लेकर मुकेश पंडित के घर तक उक्त सड़क का निर्माण किया जाना था। लेकिन कार्य एजेंसी के द्वारा मात्र डेढ़ सौ फीट पीसीसी सड़क किया गया, जो सात निश्चय का पोल खोल रहा है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व उक्त सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन पहले बारिश में ही टूटने के कगार पर हो चुका। इस संबंध में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त वार्ड के ग्रामीण बाबा जी शर्मा, गणेश शर्मा, जय जय राम सिंह, नंदलाल शर्मा, दिलों शर्मा, मुरारी शर्मा समेत 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा तो किया जा रहा है। लेकिन बोर्ड नहीं लगाया गया, दोनों तरफ मीट्टी नहीं देने के कारण रेन कट हो चुका है। बताते चलें कि कुजहरा गांव कोसी कटाव से 3 वर्ष बीत चुका। सड़क नहीं रहने के कारण हम लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों की माने तो यदि कार्य एजेंसी के द्वारा इस तरह का कार्य होगा तो, उक्त सड़क सालगिरह भी नहीं मना सकेगा जो टूट कर बर्बाद हो जाएगा। वही फिर हम लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। मेरे गांव में सड़क नहीं रहने से हम ग्रामीणों को खटिया के सहारा डिलेवरी मरीज को जमीन दारी बांध तक लाना पड़ रहा था।