बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के महदीपूर वासा वार्ड नंबर 6 निवासी सुनील सिंह के पत्नी का प्रसव पीड़ा हो रहे थी, तो आशा प्रेमशिला कुमारी के द्वारा एंबुलेंस के द्वारा सुबह के 6:30 बजे बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मालूम हो कि महदीपुर वासा गांव निवासी सुनील सिंह के 26 वर्षीय पत्नी मीना देवी को प्रसव पीड़ा हो रही थी तो आशा प्रेमशिला कुमारी के द्वारा एंबुलेंस के जरिए बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां उक्त महिला का प्रसव नॉर्मल तरीके से हुआ। वही उक्त मरीज की सास ने बताया कि प्रसव कराह रहे एएनम रंजना कुमारी एवं ममता के द्वारा कराया गया।वहीं उक्त महिला के पति ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हमारे नवजात बच्चे की डिलीवरी के समय मौत हो गई ।वही यह डिलीवरी सुबह के 7:50 मिनट पर हुआ। वही नवजात बच्चे की मां मीना देवी का चींख चीख कर बुरा हाल था।
वहीं कुछ स्थानीय ग्रामीणों की बात माने तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बराबर लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसे नवजात बच्चे की मौत हो जाती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन स्वास्थ्य केंद्र में घटना देखने को मिल रही है। वहीं उक्त मरीज के परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। वही डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने बताया कि पीडित परिवार की ओर से आवेदन मिलता तो आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाती।
Leave a Reply