गुस्साए परिजनों ने आरा पटना मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर जमकर बवाल काटाजाम कर रहे आक्रोशित परिजनों व मृतक के बड़े भाई मनोहर राय का का कहना था कि घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस वसूली करने में लगी थी और हम लोग 300 मीटर की दूरी से गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस जो मात्र 100 मीटर की दूरी पर थी वह नहीं पहुंच पाई।कोईलवर थानाअध्यक्ष ने बदमाशों को मनोबल बनाए रखे हैं तब हैं इलाके में अपराधिक घटना घट रही है। मृतक के परिजन घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे और मृतक के परिजन को आर्थिक मुआवजा की मांग भी कर रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया गांव निवासी रामनरेश राय का 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र राय है। घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज रावत और कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया और परिचालन को शुरू करवाया जा सका। आखिरकार युवक को गोली किसने और क्यों मारी है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस अपने अस्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
Leave a Reply