Site icon Sabki Khabar

सहरसा से दिल्ली जा रही बस 11 हजार हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से एक की मौत ।

सुभाष राम की रिपोर्ट।

सहरसा से दिल्ली जा रही बस 11 हजार  हाईटेंशन तार के संपर्क में  आ जाने से एक की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गए जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है  वहीं घटना के बाद  बस में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन  गया
घटना की सूचना  पूरे इलाके में आग की तरह फैल गया जिस कारण भारी संख्या में लोगो की भीड़ लग गया  वही घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुँचे।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि  सहरसा के कहरा कुट्टी से बस  दिल्ली जा रही थी सड़क के दोनों तरफ बस लगी हुई थी साइड से बस निकालने के दौरान यह हादसा हुआ । वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली विभाग की यह लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है . बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 से 45 लोग सवार थे सभी यात्री दिल्ली जाने के लिए सहरसा से निकले हुए थे ।  मामले की जानकारी देते हुए कहरा अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से एक की मौत होने की सूचना मिल रही है बाकी लोग जख्मी है जिसका इलाज जारी है हालांकि पुलिस ने बस चालक को अपने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।

Exit mobile version