राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :- बिथान थाना क्षेत्र के सखबा गाँव में एक ही रात में चार घरों में चोरी की वारदात की अंजाम दिया ।जिससे गांव में हड़कंप मच गया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मंगलवार की देर रात चोरों ने चार मकानों से लाखों की नकदी के साथ कीमती आभूषण व सामान चोरी करने में सफल हो गए। सुबह मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर उक्त गांव पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सखवा गांव के निवासी देवेंद्र मुखिया ने बताया कि उनके मकान से चोरों ने नकदी व कीमती जेवरात चोरी कर लिए ।
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जमीन सूद भरना लिए हुये थे वह जमीन का रुपिया देकर जमीन सूद भरना छुड़वा गये थे एवं मकई भेज कर रुपये रखे थे ।सायद जोर को भनक पहले से लगी थी जिस वजह से घटना का अंजाम दिया।वहीं बिहारी यादव,सिकंदर यादव, कपिल देव यादव ने बताया कि उनके मकान से भी नकदी समेत कीमती आभूषण चोरी कर लिये गए हैं ।लोगों को कहना है, कि गर्मी के कारण घर के बाहर सभी परिवार के सदस्य सोए हुए थे ।सुबह उठने पर पता चला कि घर में चोरी हो गई है इधर उधर खोजबीन करने पर घर के बगल के झाड़ी में फेंका हुआ बक्सा मिला जिसमें चोरों के द्वारा सामानों की चोरी कर ली गई थी ।थानाध्यक्ष खुशउद्दीन ने बताया कि अभी तक थाने में आवेदन नहीं मिले हैं आवेदन मिलते हैं कार्यवाही शुरू कर दिए जाएंगे |