Site icon Sabki Khabar

गृह भ्रमण कर किया गया गर्भवती महिलाओं का गोद भराई।

वंदना कुमारी की रिपोर्ट।

 

*कोरोना से बचाव प्रोटोकॉल का किया गया पालन*
गढ़पुरा : बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत प्रखण्ड के सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा गृह भ्रमण कर के गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया, इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के बिटीओ मेराज हसन केंद्र संख्या 101 शितलरामपुर  एव 116 कुम्हारसो का भ्रमण किया गया इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य के बिटीओ मेराज हसन ने भ्रमण के दौरान गोदभराई के अवसर पर बताया कि गर्भवती महिलाओं को जैसे ही गर्भ का पता चले उन्हें अतिशिघ्र रजिस्ट्रेशन करवाना है तथा टीकाकरण, आइरन, कैलसियम का सेवन, आहार विविधता जैसे हरा पत्तेदार साग- सब्जी, मांस, मछली, दूध, दही, दलहन पदार्थ का भरपूर मात्रा में सेवन करने के साथ साथ दिन में आराम करने की सलाह, प्रसव पूर्व कम से कम चार जांच नियमित रूप से कराने की भी सलाह दी गयी। वहीं साफ सफाई के ऊपर विस्तार रूप से चर्चा किया गया साथ ही शिशु के जन्म 1 घण्टे के अंदर मां का भला गाढ़ा पीला दूध शिशु को पिलाने का सलाह दिया गया।

वहीं प्रथम बार हुई गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना एव जेएसवाई योजना की भी विस्तार पूवर्क जानकारी दी जिसमे बताया कि प्रथम बार हुई गर्भवती महिलाओं को  प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत तीन क़िस्त करके 5000 रुपया पोष्टिक आहार, फल आदि के लिए लाभार्थी के खाता पर भेजा जाता है जिसका अधिक से अधिक लाभार्थी लाभ अवश्य उठाएं।  गयी मौके पर सेविका रूपम कुमारी, प्रियंका कुमारी, आशा , सहायिका नीलम कुमारी, किरण कुमारी आदि उपस्थित थी।

Exit mobile version