राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर :- बिथान प्रखंड क्षेत्र के सखवा, बेलसंडी,नरेपा पंचायत में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर शनिवार को बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर दौरा किए डीएम ने क्षेत्र के लोगों से भी आवश्यक जानकारी लिए वही प्रखंड कार्यालय पर समीक्षात्मक बैठक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को डीएम ने नावों की व्यवस्था करने,विस्थापितों के रहने के लिए ऊंचे स्थान चिह्नित करने, खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था करने एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने सीओ विमल कुमार कर्ण को बाढ़ प्रभावित पंचायत के सभी वार्डो की एंट्री कराना सुनिश्चित करने उन सभी की डिटेल मोबाइल नंबर, कार्ड, आधार कार्ड भरकर पंचायतों ऑपरेटर के माध्यम से पोर्टल पर इसकी फाइनल इंट्री कराने को कहा डीएम ने बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र के बांधों की स्थिति का भ्रमण कर बाढ़ आने से पहले जांच कर लें कहीं क्षतिग्रस्त है तो उसकी भी जांच कर उचित कदम उठाएं डीएम ने बीडीओ प्रेम कुमार यादव को निर्देश दिया कि बाढ़ के समय विशेष ध्यान देंगे।
ऊंचे स्थानों, स्कूल या कोई सरकारी भवन चिन्हित कर उसमें बाढ़ प्रभावित लोगों को रखना सुनिश्चित करेंगे। एवं बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए समुदाय की चंकी व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था की करने की बात कहे उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इसमें सहयोग करने की बात कही मौके पर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार,बीडीओ प्रेम कुमार यादव, डीसीएलआर जयचंद यादव, एडीएम विनय कुमार, पीजीआरओ मनोज कुमार,थाना अध्यक्ष खुशबुद्दीन, दरोगा राजेश सिंह, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, मुखिया भिखारी लाल सिंह, कैलाश राय, उरूज अहमद आदि उपस्थित थे।