Site icon Sabki Khabar

पचास हजार इनामी कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा ।

विक्की राय बेगूसराय सहित विभिन्न थानों में लगभग 15 आपराधिक मामलों में  फरार चल रहा था,पटना एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता । बताते चलें कि बेगूसराय आरक्षी अधीक्षक अवकास कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए दो दिवसीय अभियान चलाया गया था, जिसमें 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगों पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं । वही अवकाश कुमार ने बताया कि बीते माह में सिमरिया के कुछ इलाकों में बिंद टोली और अन्य इलाकों में लगातार विक्की राय और उनके साथियों के  द्वारा गोलीबारी करके कई घटनाओं को अंजाम दिया गया । इसमें से एक सिमरिया के मुखिया राम रतन सिंह के घर पर भी फायरिंग हुआ था तो तोरित कार्रवाई करते हुए विक्की राय के घर की कुर्की जब्ती भी किया गया था, और पुलिस मुख्यालय से पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया था ।

इसी क्रम में कल एसटीएफ  पटना  की टीम ने  लखीसराय से विक्की राय को गिरफ्तार किया, और फिर उसे बेगूसराय लाकर पूछताछ की गई, और उसकी निशानदेही पर मटिहानी थाना क्षेत्र के दियारा बिरजू राय के घर से दो देसी हथियार एक देसी रायफल और एक देसी मास्केट जप्त किया गया ।

Exit mobile version