Site icon Sabki Khabar

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को खदेड़ा।

 

मनीष कुमार की रिपोर्ट।
मोतिहारी पुर्वी चम्पारण के जितना थाना क्षेत्र के जोलगावा पंचायत के भारत नेपाल सीमा पर स्थित बरैला गॉव में नेपाल से शराब की बड़ी खेप लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र की सूचना छापेमारी करने पहुची पुलिस को ग्रामीणों ने गाली गलौज के साथ लाठी डंडा जे साथ पथराव कर खदेड़ा।आपको बता दे भारत नेपाल सीमा पर आज कल शराब की तस्करी जोरो पे है यहां तस्करी एवम भारतीय सीमा की सुरक्षा SSB, बिहार पुलिस समेत कस्टम के जिम्मे है फिर भी आय दिन शराब की तस्करी यहां लोगो के लिए रोजगार सा बन गया है।
बिहार में पूर्णतः शराब बंदी कानून लागू है परन्तु भारत नेपाल सीमा पर शराब तस्करी जोरो पर है साथ ही लोगो के लिए रोजगार सा बन गया है।
छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने गाली गलौज के साथ लाठी डंडा के साथ पथराव कर खदेड़ा।हालांकि सूचना के अनुसार 1 चौकीदार एवम एक पुलिस बल चोटिल हुई है।पुलिस छापेमारी घटना स्थल पर अपनी गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।
फिलहाल पुलिस ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करने एवम गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी।घटना बुधवार की सुबह करीब 9.30  बजे की है।

 

एक बड़ी सवाल जिस जगह शराब की छापेमारी करने पुलिस गई थी घटना स्थल से 100 गंज की दूरी पर SSB चेक पोस्ट है जहां दर्जनो SSB के जवान तैनात रहते है फिर भी SSB को शराब की सूचना क्यो नही थी।फिर छापेमारी में SSB का सहयोग नही लिया गया।जब ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई की एवम पथराव करते हुए लाठी डण्डा जे हाथों खदेड़ा जा रहा था तो SSB क्यो नही बचाई।
घटना के बाद बॉडर पर चेक पोस्ट पर तैनात SSB जे जावन गस्ती वाहन को सुरक्षित अपने कब्जा में लेकर जितना थाना को सौप दिया।घायल पुलिस कर्मी का इलाज चल रहा है घायल की स्थिति पूरी तरह ठीक है।

Exit mobile version