एसडीओ के अध्यक्षता में गढ़पुरा प्रखण्ड कार्यालय में धर्म गुरूओं के साथ कि गयी बैठक।

 

वंदना कुमारी की रिपोर्ट।
गढ़पुरा: कोविड 19 टिकाकरण एव कोविड जांच के जागरूकता फैलाने को लेकर प्रखण्ड कार्यालय गढ़पुरा एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में धर्म गुरूओं के बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में कोविड19 के टिकाकरण का काम चल रहा है मगर क्षेत्र के आम लोगों मे विभिन्न प्रकार का भ्रम फैला हुआ है जिस कारण टिकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है इसके लिए सभी धर्म गुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता का साथ आवश्यक है। आप सभी लोग क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें कोविड 19 के टिकाकरण से होने वाले फायदे को आम जनों को समझाएं जिससे सभी लोग टिका लगवा लें। वही एडिशनल एसडीओ मो० शहजाद आलम के द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति कोविड 19 के टिका लिए हुए यदि वो कोरोना संक्रमित भी होते है तो उन्हें ज्यादा खतरा नही होगा , वही बीडीओ आफताब आलम के द्वारा उपस्थित सभी धर्मगुरुओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा के क्षेत्र में आप सभी लोग साथ दें जो भी भरम फैला हुआ है उसे दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करें ताकि शतप्रतिशत लोग कोविड का टीका लगवा लें,वही बिटीओ (पिरामल स्वास्थ्य) मेराज हसन ने बताया कि यदि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में फैले भरम को हम लोगों को बता पाएंगे तो समस्या को समाधान करने में हम लोगों को आसानी होगी साथ ही क्षेत्र में धर्मगुरुओं के द्वारा सहायता की जाए तो लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।

तथा बीसीएम रतन कुमार के द्वारा कोविड19 के टिकाकरण की एक महिने का प्लान बताया गया डॉ० रत्नेश कुमार के द्वारा कोरोना बीमारी के लक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस मौके धर्मगुरु दिलीप ठाकुर, एव अन्य मस्जिदों के इमाम, सेक्रेटरी सदर आदि के द्वारा भी कई सलाह दी गयी और क्षेत्र में सभी प्रकार का सहायता देने तथा मस्जिदों से नमाज के बाद माइकिंग कर लोगो से टिका लेने तथा जांच करवाने का आग्रह किया जाने की बात कही गयी।

मौके पर बीडीओ आफताब आलम बिटीओ (पिरामल स्वास्थ्य) मेराज हसन, डब्लूएचओ मॉनिटर मुकेश कुमार,आचलाधिकारी अस्मिता कुमारी, जिला पार्षद सदस्य रेहाना बेगम आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *