बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में पीडीएस द्वारा दी जा रही है सड़ा गला चावल ,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के कुर्बन पंचायत के डीलर मनोज सिंह के पत्नी सावित्री देवी को एफसीआई गोदाम से सड़ा गला चावल एवं गेहूं दिया गया ।वही सड़ा गला चावल ग्राहकों को हम दे रहे हैं।वही ग्रामीण क्षेत्र से डीलर के पास आई महिला बोल रहे थे कि सरकार के द्वारा जो चावल दिया जा रहा है खाने वाला देता तो सही। लेकिन यह चावल और गेहूं माल मवेशी भी नहीं खा सकते हैं। वही डीलर के द्वारा कहा जाता है कि जो सरकार के द्वारा चावल और गेहूं फ्री में दी जा रही है वह कैसा होगा। वही डीलर के द्वारा ग्राहकों पर दवा बनाकर सड़ा गला गेहूं और चावल तो आपको लेना पड़ेगा। वही संबंध में एमओ पवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मई माह सरकार के द्वारा जो आदेश दिया गया था की प्रत्येक यूनिट पर 10 किलो दिया जाना है। एक यूनिट पर 5 किलो बिहार सरकार एवं जो डीलर को रुपए देकर चावल और गेहूं लेते थे दोनों मिलाकर 10 किलो फ्री में दिया जा रहा है। वहीं डीलर के द्वारा कहा जाता है कि दोनों माह का चावल ओर गेहूं 2 माह का दिया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अरवा चावल जो दिया जा रहा है, वह खाने के लायक नहीं है। वही सरकार को चाहिए कि उसना चावल जो गरीब लोग उस चावल को खाए। वहीं ग्रामीण डीलर के पास से चावल तो ले लेते हैं ,लेकिन बाजार में जाकर अरवा चावल बेच देते हैं। जब सरकार इतने रुपए खर्च कर रही है गरीब परिवारों के बीच सरकार को उसना चावल देने में क्या परेशानी हो रही है।
Leave a Reply