वंदना कुमारी की रिपोर्ट।
बेगूसराय गढ़पुरा: कोविड 19 टिकाकरण एव कोविड जांच के जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचसी गढ़पुरा में धर्म गुरूओं के साथ बैठक की गई। जिसमें बीएचएम मो० इमरान ने बताया कि क्षेत्र में कोविड टिकाकरण तथा जांच का काम चल रहा है मगर क्षेत्र में लोगों मे विभिन्न प्रकार का भ्रम फैला हुआ है जिस कारण टिकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है यदि आप अपने अपने क्षेत्र में फैले भरम को हमे बता पाएंगे तो समस्या को समाधान करने में हम लोगों को आसानी होगी। वहीं बिटीओ मेराज हसन के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में धर्मगुरुओं के द्वारा सहायता की जाए तो लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। तथा डॉ० बी० के० ठाकुर के द्वारा कोरोना बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
वहीं धर्मगुरु दिलीप ठाकुर , मुजीबुर्रहमान तथा मो० ताजुद्दीन के द्वारा भी कई सलाह दी गयी और क्षेत्र में सभी प्रकार का सहायता देने तथा मस्जिदों से नमाज के बाद माइकिंग कर लोगो से टिका लेने तथा जांच करवाने का आग्रह किया जाने की बात कही गयी। मौके पर बिटीओ (पिरामल स्वास्थ्य) मेराज हसन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बी० के० ठाकुर, बीसीएम रतन कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर मुकेश कुमार,धर्मगुरु मो० मुजीबुर्रहमान, दिलीप ठाकुर, मो० आरिफ, मो० ताजुद्दीन, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।