राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिथान प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान यास का असर तेज हवा के झोकों के साथ रूक- रूक कर बारिश होती रही। शुक्रवार की रात्रि से हीं इतनी तेज बारिश हुई कि प्रखंड क्षेत्र के सभी नाले भर गए। कुछ लोगों के घरों में भी पानी भर गया जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। यास तूफान ने किसानों को बर्बाद करके हीं छोड़ा। तूफान के तांडव से आम,लीची, मूंग,मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ों में लगे आम- लीची का फल को गिरा दिया। खेतों में लगे परिपक्क मक्के को तो तुफान ने जमीन पर बिछा दिया है। खलिहान में रखे मक्के का दाना बारिश का पानी लगने से सड़ने के कगार पर पहुंच गया है। आंधी-तूफान और बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
पहले ही सब्जी उत्पादक किसान लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते वे अपनी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। किसानों ने बड़ी उम्मीद से फसल लगाए थे कि उसे अच्छे दामों पर बेचा जा सकें। लेकिन बेमौसम बारिश ने उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। यास तूफान से मक्के की फसल जमीन पर गिरकर बर्बाद हो गया है। किसानों ने जिला पदाधिकारी से क्षति पूर्ति की मांग की है।