राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
वैश्विक कोरोना महामारी से अब वर्दीधारी भी पॉजिटिव हो रहे हैं। मालूम हो कि बेलदौर थाना में एक चौकीदार एवं एक पदाधिकारी पॉजिटिव हो चुका है, पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना बेलदौर थाना में मिलने से पदाधिकारी समेत चौकीदारों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र मैं शनिवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज में वृद्धि हुआ है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर करीब 394 हो चुका है, जिसमें एक्टिव पॉजिटिव केस 61 बताया जा रहा है। वही प्रत्येक दिन स्थानीय प्रखंड विकास शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार अपने लो लश्कर के साथ कंटेनमेंट जॉन बनाने से रुक नहीं रहा है, प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ पदाधिकारी के द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, अभी कुल कंटेनमेंट जोन करीब 1 दर्जन से अधिक बताया जा रहा है। जिसमें आधे से आधे कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। मालूम हो कि वैक्सीनेशन का यह असर है, यदि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण वैक्सीनेशन समय पर नहीं लेते तो आए दिन कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी होती रहती। मालूम हो कि लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य ठप है, वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या प्रत्येक दिन चार से पांच बढ़ रहा है।