यास चक्रवर्ती तूफान और बारिश में कई का गिरा घर, लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त।

 

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

यास चक्रवर्ती तूफान से जनजीवन व्यस्त व्यस्त हो गया। वही इस तूफान से कई व्यक्तियों का घर भी गिर चुका है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 18 में डोमी शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र बेचन शर्मा का फुस का बना हुआ रसोईघर इस बारिश के चलते गिर पड़ा। वह उक्त व्यक्ति द्वारा अपने घर से रसोई घर में रखे सारे खाने पीने की समान ससमय फुस की घर से बाहर निकाल कर दूसरे घर में रख दिए नहीं तो बारिश के चलते खाने पीने की भी सामान बारिश के कारण गिरे हुए घर में भिंग जाता। वहीं प्रखंड में मूसलाधार बारिश करीब 48 घंटों से रुक-रुक कर हो रही है यहां तक की माल मवेशी का भी चारा किसान बड़ी मुश्किल से दे पाते हैं। लेकिन बारिश होने की वजह से प्रखंड क्षेत्रों में यास तूफान के बारिश के कारण कितने घर गिर चुके हैं इसका

अनुमान नहीं लगाया जा सकता क्योंकि बारिश थमने के बाद ही गिरे हुए घर का अनुमान लगाया जा सकता है। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि यास तूफान मैं जितने भी घर गिरे हुए  घर पर अभी तक कोई सरकारी प्रावधान नहीं आया है आता है तो पीडित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा वही पीड़ित परिवार को एक आवेदन के साथ गिरे हुए घर का फोटो आवेदन के साथ संगलन होना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *