बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में डीलर के द्वारा दी जा रही राशन के अनियमितता पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से किया था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने गोगरी एसडीओ को जांच करने का आदेश दिया। उक्त मामले को लेकर गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल शुक्रवार को सीईओ अमित कुमार के साथ प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत के चार पीडीएस दुकान का जांच किया। वही जाचो परांत 3 पीडीएस दुकान बंद पाया गया, जिसमें एक पीडीएस दुकान पर ग्रामीण खड़े होकर राशन ले रहे थे। जिसमें रविंद्र यादव का पीडीएस दुकान खुला हुआ था। उक्त स्थल पर पदाधिकारी पहुंच कर दर्जनों ग्रामीण से पूछताछ किया।वहीं ग्रामीण पदाधिकारी की बातों को सुनकर भड़क उठे। ग्रामीणों ने कहा कि डीलर के द्वारा मुझे कहा जाता है कि सरकार के द्वारा जो दी जा रही चावल फ्री में है। वह कैसा रहेगा, सरकार के द्वारा यह चावल मिला है तो लेना पड़ेगा। उक्त बात को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारी ने डीलर को डांट फटकार लगाया। उक्त स्थल पर से पदाधिकारी करीब 100 ग्राम चावल जांच करने के लिए बढ़िया पदाधिकारी को भेजने के लिए नमूना रख लिया। वही तीन पीडीएस दुकान बंद था।
जिसमें सुनील कुमार, दीप नारायण यादव एवं सत्यनारायण यादव का नाम शामिल है। वही एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि 3 डीलर से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। बंद क्यों था क्या कारण था। वहीं ग्रामीणों को समझाते बुझाते उन्होंने कहा कि आए दिन डीलर की शिकायत मिलेगी तो इस पर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर एम ओ पवन कुमार,जिरोमाईल पिकेट पदाधिकारी सलैश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे।