Site icon Sabki Khabar

प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग तीन जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाई गई।

 

राजकमल कुमार  की रिपोर्ट ।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन का शिविर लगाई गई। जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर, पीएचसी बेलदौर, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पिरनगरा एवं चलंत टीम को वैक्सीनेशन को लेकर लगाया गया है। मालूम हो कि मौसम खराब रहने के कारण मध्य विद्यालय बेलदौर में मात्र 35 युवाओं को वैक्सीन दिया गया। जबकि प्रत्येक दिन उक्त विद्यालय में करीब डेढ़ सौ युवा वैक्सीन लेते थे। मौसम खराब रहने के कारण वैक्सीनेशन में कमी आई है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 44 वर्ष से ऊपर 70 वर्ष तक के वृद्ध को वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया । उक्त शिविर में एक भी वृद्ध वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे। मालूम हो कि सरकार के द्वारा गाइडलाइन के आधार पर दूसरा डोज मैं 84 दिन के बाद दूसरा डोज लेने का गाइडलाइन दिया गया। वहीं प्रत्येक दिन पीएचसी में शिविर का आयोजन किया जाता है। लेकिन उक्त शिविर में एक भी वृद्ध व्यक्ति वैक्सीन लेने नहीं पहुंचते हैं। जिस कारण वृद्ध व्यक्ति को बिना वैक्सीन लिए हुए बैरंग वापस लौट जाते हैं। वही कर्मियों का कहना है कि एक भाईल में 10 व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जाता है। जिस कारण वृद्ध व्यक्ति को बिना वैक्सीन लिए हुए वापस जाना पड़ता है। वही अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पिरनगरा मैं करीब 50 व्यक्तियों ने वैक्सीन लिए। वही चलंत टीम जो पनसलवा गांव पहुंचकर शिविर लगाए, उक्त शिविर में एक भी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन नहीं किया गया। 

उक्त शिविर में मात्र पांच आधार कार्ड जमा हुआ है। वही चलंत टीम के कर्मियों का कहना है कि जब तक 10 व्यक्ति वैक्सीन लेने नहीं पहुंचेंगे, तब तक भाईल को नहीं खोलेंगे। जबकि चलंत टीम कहीं भी वैक्सीनेशन का कार्य कर सकते हैं। प्रखंड क्षेत्र में कोराना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय प्रशासन चार लाख आबादी को बचाने के लिए वैक्सीनेशन के कार्य में तेज गति लाई है।

 

Exit mobile version