शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक कि मौत एक की हालत नाजुक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बारात गए 40 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या की खबर सुनकर उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया।

 मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी गांव निवासी मक्केश्वर प्रसाद यादव के छोटा पुत्र रणवीर कुमार का शादी मधेपुरा जिले के किशनगंज थाना अंतर्गत शेखपुरा चमन गांव में राजकिशोर यादव के पुत्री का शादी होना था। उक्त शादी में कंजरी गांव से बारात शेखपुरा चमन गांव गया था, बारात उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंचते ही करीब 6 मिनट के दौरान हर्ष फायरिंग कर रहे युवक से लड़का का बड़े भाई राजेश कुमार यादव को सीना में गोली लगी, गोली लगने से उक्त व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गया। वही राजेश कुमार को जब गोली लगी तो आर पार हो गया, इसी दौरान गोली रोहियार बगलिया निवासी भोला यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजन यादव को गोली लग गई जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को करीब 10 बजे कंजरी गांव से बारात उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा चमन गया था। जब उक्त स्थल पर गोली लगने से एक व्यक्ति का मौत हो गया तो, उक्त स्थल पर भगदड़ मच गया, तब लड़की के परिजनों ने आनन-फानन में लड़के को गाड़ी पर से उतार कर सिर्फ सिंदूर दान किया गया। उसके बाद उनके भाई को मोटरसाइकिल से बेलदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र माली चौक से पीछे मोटरसाइकिल पर से छोड़कर निकल पड़े, तब गांव के ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर लड़के को भाई को लेकर घर पहुंचे, जहां लड़के को देख कर उक्त घर में सन्नाटा पसर गया। बारात करीब 40 से 50 व्यक्ति गया था। उक्त बारात में गांव के बराती जो साथ में गए थे उन्होंने बताया कि जब हम लोग उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचे तो, इसी दौरान लड़की के घर के इधर से एक युवक एनपी बोर थ्री फिपटीन  लेकर निकले, जहां डीजे के धुन पर उक्त युवक ने हर्ष फायरिंग करने का प्रयास किया।

लेकिन हर्ष फायरिंग तो नहीं हुआ, इसी दौरान उक्त राइफल से एक गोली निकली, जो राजेश कुमार को सीने में लगी। वही गोली लगने से उक्त युवक का मौत घटनास्थल पर ही हो गया, साथ-साथ उनके बड़े भाई का साला रंजन यादव को पंजरे के समीप गोली लगी जिसका इलाज चल रहा है। उक्त युवक अपने पीछे 3 पुत्र एवं अपने पत्नी को छोड़कर चल बसे। उक्त गांव के दर्जनों महिलाओं ने बताया कि कल इसी वक्त लड़के के दरवाजे पर खुशी का माहौल बना हुआ था। आज उसी के दरवाजे पर गमगीन सा माहौल बना हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *