बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिनी ऑक्सीजन प्लांट एवं बेड लगाने का दिया निर्देश।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
 खगड़िया जिला के गोगरी,चौथम एवं बेलदौर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब ऑक्सीजन बेड एवं मिनी ऑक्सीजन प्लांंट से लैस होगा ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल में अब गंभीर मरीज बाहर नही भेजना पडेगा।कोरोना वेश्विक महामारी की खतरे को गंभीरता से लेते पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने गोगरी मे 55 बेड एवं चौथम, बेलदौर पीएचसी का दौरा कर आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर को पंचायत समिति मद से सुदृढ करने का निर्देश दिया।मंत्री श्री चौधरी अधिकारियों के टीम के साथ पीएचसी पहुंच बारी बारी से आपातकालीन कक्ष ,प्रसव कक्ष ,कोविड वार्ड ,टीकाकरण स्थल समेत उपलब्ध संसाधनो का बारिकी से निरीक्षण किये ।इस दौरान इन्होने पीएचसी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिये कि प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र से मरीजो को ईलाज के लिऐ अन्यत्र कहीं बाहर नही भेजना पडे ऐसी सुदृढ व्यवस्था बहाल करे । पंचायती विभाग महामारी से निपटने व स्वास्थय व्यवस्था को सुदृढ करने की दिशा मे सहयोग कर रही है। पंचायत समिति मद की राशि से पीएचसी की इनफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ.करने लिऐ तत्काल 30 बेड का कोविड अस्पताल  एवं एक मिनी आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था सुनिश्चित कराये .इसके लिऐ इन्होंने तत्काल आक्सीजन प्लांट के लिऐ परिसर मे उपयुक्त जगह चिंहित करने व 30 बेड के लिऐ पीएचसी मे पूर्व से बने भवन का ही जीर्णोद्वार कर उपयोग करने की सलाह दी ।

मंत्री चौधरी ने बताया कि गंभीर मरीजो बाहर नही भेजना पडे इसके लिऐ 30 बेड के बनाये गये कक्ष मे 10-15 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे जबकि आक्सीजन कंसंट्रेटर द्वारा पाईपलाईन से आक्सीजन  आपुर्ति की व्यवस्था रहेगी .वही उक्त मद से ही आक्सीमीटर ,सुगर बीपी जांच उपकरण की व्यवस्था करायी जाऐगी ।इसके अलावे परिवहन विभाग से तत्काल दो एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाने का भरोसा देते कहा कि पीएचसी मे लाईट की समुचित  व्यवस्था भी करायी जाऐगी ताकि मरीजो को ईलाज के दौरान कोई असुविधा नही हो ।वही इन्होंने चिकित्सको के अभाव की समस्या को गंभीरता से लेते पीएचसी प्रभारी को ईलाके के सेवानिवृत्त चिकित्सक एवं अनुभवी ग्रामीण चिकित्सक को चिंहित करने की बात कही जिले मे पचायत समिति मद मे करीब 100 करोड की राशि उपलब्ध है ,उक्त राशि प्रखंडवार पीएचसी के स्वास्थय व्यवस्था सुदृढ की जाऐगी।

जबकि जिला परिषद मद की राशि का उपयोग जिला एवं अनुमंडलस्तरीय अस्पताल के व्यवस्था को सुदृढ किया जाऐगा ।वही इन्होंने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामिणो से पीएचसी के स्वास्थय व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव देने का भी अनुरोध किये ।मौके पर डीपीआरओ सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार,एसडीओ गोगरी सुभाषचंद्र मंडल, सदर एसडीओ धमेंद्र कुमार, बीडीओ शशि भूषण कुमार सिंह, सीओ अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, पदाधिकारी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *