मास्क एवं वाहन जांच अभियान के दौरान कई लोगों से वसूली की गई जुर्माना।

Sabki Khabar

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

कोरोना महामारी को लेकर मास्क एवं वाहन जांच अभियान चलाया गया। मालूम हो कि बढ़ते कोरोना संक्रमित को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्थानीय पदाधिकारी सादे लिवास में बेलदौर बाजार अवस्थित हेडगेवार चौक के समीप सादे लिबास में स्थानीय प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह अंचला अधिकारी अमित कुमार एवं पुलिस कर्मियों के साथ सघन वाहन जांच के साथ-साथ मास्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किए। बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। लेकिन बाजार मे ग्रामीण सोशल डिस्टेंस का धज्जी उड़ाते हुए दिख रहे हैं। वही स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मास्क अवश्य पहने उनके साथ साथ हैंड वॉस एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा। लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना महामारी को को नहीं मान रहे हैं। कोरोना महामारी किसान एवं मजदूर को नहीं पकड़ेगा। आगे ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग धूप हो या बारिश उसमें हम लोगों को खेत में जाकर कुदाल से काम करना पड़ता है। जिस कारण हम लोगों कोरोना महामारी नहीं पकड़ेगा। प्रशासन के द्वारा बताया गया कि सरकार के गाइडलाइन को ग्रामीणों को पालन करना होगा, बाजार ने अवैध रूप से खुल रहे दुकान कपड़े एवं मिठाई की उस पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मास्क अभियान में 54 व्यक्तियों से  27 सौ रुपए एवं दो वाहन जांच से दो हजार रुपए का चलान काटा गया  है।वहीं वाहन एवं मास्क जांच में चार हजार सात सौं रुपये का राजस्व में बढ़ोतरी हुई। स्थानीय बाजार के  कुछ दुकानदार एवं ग्रामीण बताते हैं कि बेलदौर पुलिस के जवान के द्वारा कोरोना महामारी में कई दुकानदारों से अवैध वसूली जी किया करते हैं, वहीं जब स्थानीय प्रशासन की गस्ती की गाड़ी निकलती है तो सड़कपुर पुल एवं रोहियामा पुल के समीप गस्ती गाड़ी को लगाकर आने-जाने वाले राहगीरों से मास्क चालान के नाम पर बेलदौर पुलिस अवैध वसूली करते हैं, जब बेलदौर पुलिस के द्वारा ही चाय दुकान को खुलवा कर चाय पीते हैं तो लॉक डाउन का नियम का उल्लंघन हुआ या नहीं क्या प्रशासन ऐसे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान पर कार्रवाई करते हैं या नहीं यह तो सोचने वाली बात है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *