बिहार में बिहार सरकार के द्वारा 2016 में पूर्ण रूप से शराब बंदी की गई थी। लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिहार में शराबबंदी की पोल खोलता नजर आ रहा है। मालूम हो कि बिहार सरकार के शराबबंदी के बावजूद भी शराब बिक रही है। इसी कड़ी में पचोत गांव के विश्वनाथ चौधरी के पुत्र विक्रम चौधरी एवं बेचन चौधरी के पुत्र मंटू चौधरी को शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए देर रात बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान दोनों युवक शराब पीकर उत्पात मचा रहा था।
वही दोनों को गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। वही इसका एल्कोविजर मशीन से फूक लगा कर जांच किया गया। वही दोनों युवक शराब पीने की पुष्टि की गई। वह दोनों युवक को कानूनी प्रक्रिया अपनाकर न्यायिक हिरासत में भेजने का प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आपको बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी देशी एवं विदेशी शराब खूब बिक रहे हैं। वही शराब माफियाओं के द्वारा होम डिलीवरी भी की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में देसी शराब सबसे अधिक बिक्री होती है। वही बेलदौर थाना अध्यक्ष इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे।
Leave a Reply